सच्चा भगवान कौन है सच्चा भगवान वह होता है जो हमारे घोर से घोर पाप को नष्ट कर देता है हमें जन्म मृत्यु के दीर्घ रोग से छुड़वा देता है यदि हमारी मौत भी लिखी है अर्थात हमारे प्रारब्ध के कर्म को वह सच्चा भगवान काट देता है सच्चे भगवान की खोज करने से पहले
सर्वप्रथम हमें पूर्ण सतगुरु की आवश्यकता होती है पूर्ण सतगुरु वह होता है जो वेदों तथा शास्त्रों के आधार पर शास्त्र विधि अनुसार साधना बताता है और पूर्ण सतगुरु ही हमें पूर्ण परमात्मा के मार्ग पर अग्रसर करता है अतः सर्वप्रथम सच्चे भगवान की खोज करने से पहले हमें पूर्ण गुरु की खोज करनी होगी
यदि हम यह जानना चाहते हैं कि सच्चा भगवान कौन है तो जो पूर्ण सतगुरु बताएं उस पर
विश्वास रखो , उसे करना जारी रखो , और वो तुम्हे वहाँ ले जाएगा जहाँ तुम्हे जाने कि जरूरत है ।
No comments:
Post a Comment